Ind vs SL: टीम इंडिया ने श्रीलंका को 238 रनों से हराया, सीरीज पर 2-0 से कब्जा
Ind vs SL: भारत ने श्रीलंका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन 238 रनों से हराया। सीरीज पर 2-0 से कब्जा कर लिया। रविचंद्रन अश्विन ने 4 और जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट झटके। जीत के लिए 447 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका की टीम 208 रन पर ढेर हो गई। दोनों टेस्ट मैच तीन दिन में खत्म हुआ।
दिमुथ करुणारत्ने ने 107 रन की पारी खेली। पहले ही दिन से स्पिनरों की मदद कर रही पिच पर श्रीलंकाई बल्लेबाजों के लिये रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा को खेलना बहुत मुश्किल हुआ। मेंडिस खास तौर पर काफी सहज नजर आये और उन्होंने जडेजा को एक रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
टीम इंडियाः 2021/22 घरेलू सत्र
4 टेस्टः 3 जीत-1 ड्रा
3 वनडेः 3 जीत
9 टी20ः 9 जीत
श्रीलंका के पुछल्ले क्रम के बल्लेबाज सीरीज मेंः (#8 और नीचे)
पारी 16
रन 26
1.85 औसत
डक 6
उच्चतम 8...
टेस्ट सीरीज में श्रीलंका के लिए सबसे कम बल्लेबाजी औसत
12.10 बनाम भारत 1990/91 (1 टेस्ट)
15.12 बनाम न्यूजीलैंड 1982/83 (2 टेस्ट)
15.60 बनाम भारत 2021/22 (2 टेस्ट) *
15.85 बनाम ऑस्ट्रेलिया 1987/88 (1 टेस्ट)।