Mumbai: गर्मी का बढ़ा प्रकोप, IMD ने मुंबई, ठाणे और पालघर के लिए जारी किया अलर्ट
आर्थिक राजधानी मुंबई (Mumbai) में गर्मी ने मार्च महीने में ही लोगों को परेशान कर दिया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले दिनों में गर्मी अपना प्रचंड रूप दिखाने वाली है. भारतीय मौसम विभाग (India Meteorological Department ) की ओर से मुंबई और उसके आसपास के इलाकों के लिए चेतावनी जारी की है. रविवार को मुंबई का तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आस-पास के इलाकों में यह 40 डिग्री तक भी पहुंच गया. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए शहर में बढ़ते तापमान की चेतावनी दी है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले दो दिनों के लिए उत्तरी कोंकण, ठाणे, मुंबई और रायगढ़ में हीटवेव की चेतावनी के साथ येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है. सांताक्रूज मौसम केंद्र ने अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है. कोलाबा में सामान्य से 6.1 डिग्री अधिक 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक ऐसे हालात बने रहने की संभावना है और शहर का तापमान इसी सीमा में रह सकता है.
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, अगले दो दिनों तक मुंबई में न्यूनतम या रात का तापमान भी बढ़कर 24 डिग्री हो जाने की संभावना है. रविवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इस महीने में यह दूसरी बार है जब मुंबई का अधिकतम तापमान शनिवार को 38 डिग्री के पार गया. पिछले साल मार्च में अधिकतम दिन का तापमान 40.9 डिग्री सेल्सियस (28 मार्च को) था.
गर्मी में खुद को स्वस्थ रखने के लिए दिन के समय में घर के बाहर निकलें से बचें. पर्याप्त मात्रा में पानी और जूस पीएं, ताकि शरीर में आप डिहाइड्रेशन के शिकार न हों. ढीले और हल्के रंग के कपड़े पहनें. हर स्थिति में लू लगने से शरीर को बचाएं. शरीर में पानी की कमी, चक्कर आदि आने पर डॉक्टर से परामर्श लें.