HHOFA 2022ः बोल्ड दिखी कियारा, सब पर भारी पड़ा Rekha Ji का देसी लुक
रविवार को मुंबई में हैलो हॉल ऑफ फेम अवॉर्ड्स 2022 (HELLO HALL OF FAME AWARDS) आयोजित किए गए। इस अवॉर्ड फंक्शन में बी-टाउन की कई हस्तियां एक से बढ़कर एक डिजाइनर ड्रेस में रेड कार्पेट पर उतरीं। जहां कुछ हसीनाओं पर फैंस की नजरें ठहर गई तो वहीं कुछ को अपने लुक के कारण ट्रोल होना पड़ा।
सबसे पहले बात करते हैं एकता कपूर की...एकता कपूर व्हाइट कलर की ड्रेस में अवॉर्ड शो में पहुंची जिसमें वह कापी अंकफर्टेबल दिखी। जिसे देख लोग बोले- 'एक कपूर को वर्स्ट ड्रेस का अवाॅर्ड मिलना चाहिए।' अन्य ने कहा- 'यह बाॅथरोब क्यों पहन कर आई है' एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- 'मुझे लगा नहाने जा रही है।'
एक्ट्रेस कृति सेनन लैवेंडर कलर के ऑफ शाॅल्डर गाउन में स्टनिंग दिखीं। वहीं सिद्धार्थ मल्होत्रा एक्ट्रेस के गाउन को संभालते नजर आए।
एक्ट्रेस कियारा आडवाणी रेड कार्रेप पर बैकलेस आउटफिट में नजर आईं। वह येलो थाई हाई स्लिट गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं
सदाबहार दिग्गज अभिनेत्री रेखा ने गोल्ड कलर की साड़ी पहनी थी, जिसमें वो सभी एक्ट्रेस को मात दे रही थीं।
एक्ट्रेस तापसी पन्नू का लुक भी फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया। रेड गाउन में तापसी पन्नू को देख लोग बोले- 'झाड़ू-पोछा'