प्रधानमंत्री कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बिप्लोबी भारत गैलरी का उद्घाटन करेंगे

By Tatkaal Khabar / 22-03-2022 03:33:51 am | 16321 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 मार्च को कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में बिप्लोबी भारत गैलरी का वर्चुअली उद्घाटन करेंगे।
वह शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम के दौरान एक सभा को भी संबोधित करेंगे।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने कहा कि गैलरी स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों के योगदान और ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के लिए उनके सशस्त्र प्रतिरोध को प्रदर्शित करती है।

पीएमओ ने कहा, इस पहलू को अक्सर स्वतंत्रता आंदोलन की मुख्यधारा के नैरेटिव में अपना उचित स्थान नहीं दिया गया है। इस नई गैलरी का उद्देश्य 1947 तक की घटनाओं का समग्र ²ष्टिकोण प्रदान करना और क्रांतिकारियों द्वारा निभाई गई महत्वपूर्ण भूमिका को उजागर करना है।

बिप्लोबी भारत गैलरी राजनीतिक और बौद्धिक पृष्ठभूमि को दर्शाती है जिसने क्रांतिकारी आंदोलन को गति दी। यह क्रांतिकारी आंदोलन के जन्म, क्रांतिकारी नेताओं द्वारा महत्वपूर्ण संघों के गठन, आंदोलन के प्रसार, भारतीय राष्ट्रीय सेना के गठन, नौसेना विद्रोह के योगदान, आदि को प्रदर्शित करता है।