गरीबों के हित में मोदी सरकार का बड़ा फैसला, अब 30 सितंबर तक उठा सकेंगे इस योजना का फायदा

By Rupali Mukherjee Trivedi / 26-03-2022 03:48:28 am | 10656 Views | 0 Comments
#

नई दिल्ली: योगी आदित्यनाथ के शुक्रवार के शपथ ग्रहण के बाद शनिवार शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई. यह बैठक शाम 4:30 बजे बुलाई गई. आमतौर पर ऐसी बैठकें बुधवार के दिन होती हैं, लेकिन शनिवार को यह बैठक किस उद्देश्य से बुलाई गई, इस पर सबकी निगाहें टिकी रहीं. इस बैठक में एक बड़े मुद्दे पर फैसला लिया गया.

मीटिंग में हुआ ये बड़ा फैसला
इस कैबिनेट मीटिंग में गरीब अन्न कल्याण योजना को अगले 6 महीने तक बढ़ा दिया गया है. मोदी कैबिनेट में यह फैसला हुआ कि 30 सितंबर तक यह योजना लागू रहेगी. पहले यह योजना 31 मार्च तक खत्म हो रही थी. वहीं कोरोना की वजह से लॉकडाउन लगने पर केंद्र सरकार ने इस योजना की शुरुआत की थी. इसके लिए सरकार ने 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की थी. इस अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से खाद्यान्न मिलता रहा है.

लखनऊ में पूरा कैबिनेट
बता दें शुक्रवार को करीब पूरा मंत्रिमंडल लखनऊ में था क्योंकि उत्तर प्रदेश में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पूरी होनी थी. ऐसे में वहां से लौटने के बाद अगले ही दिन पीएम मोदी ने यह बैठक बुलाई.

सरकार ने कोरोना काल में शुरू की थी योजना
बता दें कि कोरोना (Corona Virus) की वजह से लॉकडाउन लगने पर केंद्र सरकार ने इस योजना (PMGKAY) की शुरुआत की थी. इसके लिए सरकार ने 1.70 करोड़ की धनराशि आवंटित की थी. इस अन्न योजना के तहत गरीबों को मुफ्त में प्रति व्यक्ति 5 किलो की दर से खाद्यान्न मिलता रहा है.