आईपीएल 2022 की आज से शुरुआत हो चुकी है. आज पहले मैच में सीएसके का सामना केकेआर से हो रहा है. दोनों ही टीमें अपना पहला मैच जीतकर एक अच्छी शुरुआत करना चाहेंगी. इतना ही नहीं श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा के रूप में दोनों टीमों के पास एक नया कप्तान भी है. इस मैच में टॉस श्रेयस अय्यर ने जीता है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही है.
पहले ही मैच में धोनी का धमाल
पहले ही मैच में धोनी की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. 61 पर 5 विकेट गिरने के बाद धोनी मैदान पर उतरे और 38 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली. चेन्नई की शुरुआत काफी खराब रही, दोनों ओपनर्स 28 रन के स्कोर पर ही पवेलियन लौट गए. चेन्नई को पहला झटका रुतुराज गायकवाड़ के रूप में लगा. गायकवाड़ 0 रन पर उमेश यादव के शिकार बने. कोलकाता को दूसरी सफलता भी उमेश यादव ने ही दिलाई. डेवोन कॉनवे 3 रन बनाकर आउट हुए. 8वें ओवर की आखिरी गेंद पर उथप्पा 28 रन बनाकर आउट हुए. चौथे विकेट के रूप में रायडू आउट हुए. 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर शिवम दुबे 6 गेंदों में 3 रन बनाकर आंद्रे रसेल की गेंद पर आउट हुए और 100 रन से पहले ही आधी टीम पवेलियन लौट गई.
सीएसके का पलड़ा रहा है भारी
सीएसके और केकेआर के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो केकेआर की हालत थोड़ी खराब नजर आती है जबकि सीएसके का पलड़ा यहां भारी रहा है. सीएसके और केकेआर के बीच अबतक कुल 25 मुकाबले हुए हैं, जिनमें से 17 बार सीएसके ने जीत हासिल की है, वहीं 8 बार बाजी केकेआर ने मारी. पिछले सीजन के फाइनल मुकाबले में भी ये दोनों टीमें एक-दूसरे से भिड़ी थीं, जहां बाजी सीएसके ने मारी.
सीएसके के दो मैच विनर हैं बाहर
सीएसके की ओर से उनके घातक ऑलराउंडर मोईन अली वीजा ना मिलने के कारण पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे. उन्होंने पिछले साल आईपीएल में सीएसके के लिए 15 पारियों में 357 रन बनाए, और अपनी ऑफ स्पिन के साथ 15 मैचों में छह विकेट भी लिए. वहीं दीपक चाहर दाहिने क्वाड्रिसेप्स की चोट के कारण पहले हाफ के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं, जो उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के हालिया टी20 के दौरान लगी थी.
दोनों टीम की प्लेइंग XI:
CSK: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, तुषार देशपांडेKKR: वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नीतीश राणा, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शेल्डन जैक्सन, उमेश यादव, शिवम मावी, वरुण चक्रवर्ती