ईद में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें बी-टाउन एक्ट्रैस के ये शरारा….
इन दिनों मुस्लिम महिलाएं घर-गृहस्थी के बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपनी फैमिली के साथ शॉपिंग करती दिख रही है। सभी मुस्लिम महिलाएं अपनी ज्वैलरी से लेकर कपड़ों को खरीदने में लगी हुई।
ईद के खास मौके पर महिलाएं ज्यादातर अपने ट्रैडीशनल अंदाज में रहना ही पसंद करती हैं। अगर बात ट्रैडीशनल वियर की करें तो सलवार सूट के साथ ही शरारा सूट का फैशन सर चढ़कर बोल रहा है, जिसका महिलाओं में खूब क्रेज देखा जा रहा है। यहां तक की बॉलीवुड दीवाज की पसंद भी यहीं ड्रैसअप बना हुआ है तो क्यों न आप भी इस ईद पर शरारा सूट के साथ अपने स्टाइल को बरकरार रखें।
अगर आप भी टीवी बहूओं या बॉलीवुड एक्ट्रैस के स्टाइल को फॉलो करना पसंद करती है तो आज हम आपको सेलेब्स के कुछ शरारा सूट दिखाएंगे, जिनसे कुछ टिप्स लेकर आप उन्हीं की तरह शरारा सूट सिलवा सकते हैं और ईद के मौके पर घर पर आए मेहमानों की वाह-वाही ले सकती हैं।
आप चाहे तो हल्की इम्ब्रॉयडरी वर्क वाला शरारा पहना सकती है।
करीना की तरह गोल्ड कलर का शरारा सूट पहनें और दिखें स्टाइलिश