ईद में स्टाइलिश दिखने के लिए ट्राई करें बी-टाउन एक्ट्रैस के ये शरारा….

By Tatkaal Khabar / 12-06-2018 04:07:11 am | 34790 Views | 0 Comments
#

इन दिनों मुस्लिम महिलाएं घर-गृहस्थी के बिजी शेड्यूल से टाइम निकालकर अपनी फैमिली के साथ शॉपिंग करती दिख रही है। सभी मुस्लिम महिलाएं अपनी ज्वैलरी से लेकर कपड़ों को खरीदने में लगी हुई।
 Image result for
ईद के खास मौके पर महिलाएं ज्यादातर अपने ट्रैडीशनल अंदाज में रहना ही पसंद करती हैं। अगर बात ट्रैडीशनल वियर की करें तो सलवार सूट के साथ ही शरारा सूट का फैशन सर चढ़कर बोल रहा है, जिसका महिलाओं में खूब क्रेज देखा जा रहा है। यहां तक की बॉलीवुड दीवाज की पसंद भी यहीं ड्रैसअप बना हुआ है तो क्यों न आप भी इस ईद पर शरारा सूट के साथ अपने स्टाइल को बरकरार रखें।
Related image
अगर आप भी टीवी बहूओं या बॉलीवुड एक्ट्रैस के स्टाइल को फॉलो करना पसंद करती है तो आज हम आपको सेलेब्स के कुछ शरारा सूट दिखाएंगे, जिनसे कुछ टिप्स लेकर आप उन्हीं की तरह शरारा सूट सिलवा सकते हैं और ईद के मौके पर घर पर आए मेहमानों की वाह-वाही ले सकती हैं।
Image result for
आप चाहे तो हल्की इम्ब्रॉयडरी वर्क वाला शरारा पहना सकती है।
PunjabKesari
करीना की तरह गोल्ड कलर का शरारा सूट पहनें और दिखें स्टाइलिश
PunjabKesari