यूपी चुनाव में हार के बाद मायावती ने लिए कई बड़े फैसले,भंग की पार्टी इकाइयां
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हार के बाद बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को कई बड़े फैसले लिए हैं। मायावती ने पार्टी की मुस्लिम भाईचारा कमेटी को भंग करते हुए कई प्रवक्ताओं की छुट्टी कर दी है। साथ ही भतीजे आकाश आनंद राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर के साथ यूपी की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। आकाश आनंद के साथ राम जी गौतम को भी लगाया गया है। मायावती ने पार्टी संगठन में प्रदेश स्तर पर तीन प्रभारी बनाए जाने की घोषणा की। बाबू मुनकाद अली, राजकुमार गौतम और विजय प्रताप को प्रदेश प्रभारी बनाया गया है। प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को बरकरार रखा गया है।
मायावती ने बैठक से पहले अपने सभी चारों प्रवक्ताओं को उनके पद से हटा दिया था। शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में बसपा के प्रत्याशी होंगे। यह सीट नेता विरोधी दल अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई है।