IPL 2022 LSG vs CSK: जडेजा-धोनी का एक फैसला पड़ा उल्टा और हार गए जीता हुआ मैच!
IPL 2022 में लीग का 7वां मैच गुरुवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला गया। इस कांटे के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 विकेट से सीएसके को मात दी। बता दें कि एक बार तो लग रहा था कि मैच सीएसके ही जीतेगी लेकिन अंतिम ओवरों में मैच का रुख पलट गया और सीएसके को हार का सामना करना पड़ा। इस मैच की हार से कप्तान रवींद्र जडेजा बिल्कुल खुश नहीं हैं। मैच खत्म होने के बाद उन्होंने टीम के कुछ खिलाड़ियों को हार का जिम्मेदार बताते हुएस गुस्सा जाहिर किया। इसके अलावा रवींद्र जडेजा और धोनी का एक फैसला भी उल्टा पड़ा।
भड़के कप्तान जडेजा
रोमांचक मुकाबले में आखिरी ओवर में मिली हार के बाद सीएसके के कप्तान रवींद्र जडेजा ने अपना गुस्सा जाहिर किया। जडेजा फील्डर्स के खराब प्रदर्शन से भी बेहद नाखुश नजर आए। मैच के बाद जडेजा ने स्वीकार किया कि उन्हें खराब फील्डिंग का खामियाजा भुगतना पड़ा। बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स ने राहुल और डिकॉक दोनों के कैच टपकाए।
खराब फील्डिंग से नाखुश नजर आए
जडेजा हार के लिए टीम की खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, 'हमारी शुरुआत काफी अच्छी रही लेकिन मैच जीतने के लिए आपको फील्डिंग करते हुए कैच लपकने होंगे। हम उन मौकों का फायदा उठा सकते थे। आज काफी ओस थी और गेंद हाथों में नहीं आ रही थी, हमें गीली गेंद के साथ अभ्यास करना होगा।' हालांकि जडेजा ने बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि शीर्ष 6 बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया, विकेट बल्लेबाजी के लिए अच्छी थी। गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें योजना को अमलीजामा पहनाना होगा।'