Bharti Singh के घर गूंजी किलकारी

By Tatkaal Khabar / 03-04-2022 03:14:14 am | 8809 Views | 0 Comments
#

कॉमोडी जगत की क्वीन भारती सिंह (Bharti Singh) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. वो आए दिन अपनी तस्वीरें शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं. जिन्हें उनके फैंस खूब पसंद करते हैं. साथ ही जमकर प्यार भी लुटाते हैं. भारती काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी (Bharti Singh Pregnancy) के चलते चर्चा में थी. फैंस को उनकी डिलिवरी का इंतजार था. जिसके बाद आखिरकार उनका इंतजार खत्म हो गया है. जी हां, भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया पेरेंट्स (Bharti Singh and Harsh Limbachiya Become Parents) बन गए हैं.

बता दें कि भारती (Bharti Singh Instagram) ने ये जानकारी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी. जिसमें देखा जा सकता है कि भारती ने जहां व्हाइट कलर का गाउन पहन रखा है. वहीं, हर्ष व्हाइट कलर की शर्ट के साथ जीन्स में नज़र आ रहे हैं. भारती ने हाथ में बच्चे को ले रखा है. वहीं, कपल बच्चे की तरफ देखता नज़र आ रहा है. इसके साथ उनकी तस्वीर पर लिखा है कि ये लड़का है. वहीं, कैप्शन में भी यही लिखा है. उनकी ये तस्वीर (Bharti Singh New Born Baby Pic) सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है. जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. साथ ही जमकर रिएक्शन भी दे रहे हैं. इस खुशखबरी के मौके पर भारती को आम लोगों से लेकर सेलेब्स की तरफ से ढेर सारी बधाइयां मिल रहीं हैं.