पुष्पा 2: 300 करोड़ की कमाई के बाद एक बार फिर पुष्पा बनकर लौट रहे हैं अल्लू अर्जुन, जानिए कब

By Tatkaal Khabar / 07-04-2022 12:47:40 pm | 9980 Views | 0 Comments
#

अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा’ ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी साथ ही दर्शकों के दिलों में जगह बनाने में भी कामयाब हुई थी। फिल्म ने ना केवल साउथ बॉक्स ऑफिस पर बल्कि हिंदी बेल्ट पर भी धांसू कमाई की। इस फिल्म के बाद से सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी पहले से कई गुना ज्यादा बढ़ गई है। अब पुष्पा के फैंस के लिए एक खुश करने वाली खबर आ रही है।  ताजा मिली जानकारी के मुताबिक अल्लू अर्जुन फिल्म 'पुष्पा: द रूल' की शूटिंग इसी साल जुलाई के महीने में शुरू करेंगे। 
allu arjun pushpa 6cr 6 minutes action sequence 6cr in 6 minutes mega  action in allu arjun next film - Navbharat Times
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक अल्लू अर्जुन फिल्म की शूटिंग जून के एंड या फिर जुलाई की शुरुआत में शुरू करेंगे। मेकर्स फिल्म को अगले साल यानी 2023 में रिलीज करने की योजना बना रहे हैं। 

पुष्पा 2 की स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार ‘पुष्पा 2’ के लिए पहले ही तीन गाने कंपोज कर चुके हैं। दरअसल पहले पुष्पा को दो पार्ट्स में बनाने की प्लानिंग नहीं थी। जैसे ही इसे दो पार्ट्स में बनाने का फैसला लिया गया तो डीएसपी ने पहले से ही बने गानों को पुष्पा 2 के लिए सुरक्षित रख दिया।