CSK vs SRH :lसनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हराया

By Tatkaal Khabar / 09-04-2022 02:49:49 am | 11028 Views | 0 Comments
#

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 के 17वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 21 साल के युवा अभिषेक शर्मा की शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को 8 विकेट से हरा दिया। चेन्नई से मिले 155 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 17.4 ओवर में हासिल कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 50 गेंदों में 75 रनों की पारी खेली, जिसमें 5 चाैके व 3 छक्के शामिल रहे। कप्तान केन विलियमसन ने 40 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली। वहीं राहुल त्रिपाठी 15 गेंदों में 39 रन बनाकर नाबाद लाैटे, जबकि निकोलस पूरन नाबाद 5 रन बनाकर लाैटे।

खोला जीत का खाता
इसी के साथ हैदराबाद ने सीजन में जीत का खाता खोल दिया है। यह हैदराबाद की तीन मैचों में पहली जीत रही है, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार चाैथी बार हार का सामना करना पड़ा है। पिछली बार की चैंपियन सीएसके इस बार बेहद खराब दाैर से गुजर रही है। रविंद्र जडेजा की कप्तानी में टीम जीत के लिए तरस रही है। ऐसा भी लग रहा है कि टीम अंतिम 4 में जगह बनाने में भी सफल नहीं हो पाए। अगर चेन्नई को वापसी करनी है तो फिर तीनों विभागों में उसी तरह काम करना होगा, जैसे पहले धोनी की कप्तानी में किया करते थे।

चेन्नई टीम को हैदराबाद ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रिक किया। ओपनिंग करने आए रोबिन उथप्पा व रुतुराज गायकवाड़ लय में दिख रहे थे। दोनों ने 3 ओवर में 25 रन जोड़ लिए थे, लेकिन चाैथे ओवर की पहली गेंद पर वाशिंगटन सुंदर ने उथप्पा का शिकार कर साझेदारी को तोड़ दिया। उथप्पा 11 गेंदों में 1 चाैके के साथ 15 रन बनाकर पवेलियन लाैटे तो फिर छठे ओवर में टी नटराजन ने गायकवाड़ को बोल्ड कर दिया। गायकवाड़ 13 गेंदों में 16 रन बना सके। गायकवाड़ अभी तक बल्ले से प्रभाव नहीं छोड़ सके हैं जो टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। रायुडू 27 गेंदों में 4 चाैके लगाकर 27 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद मोइन अली भी 35 गेंदों में 48 रन बनाकर एडम मार्कराम का शिकार बने। चेन्नई को पांचवा झटका शिवम दुबे के रूप में लगा जो 3 रन ही नबा सके। लेकिन जडेजा की बदाैलत टीम 150 के पार जा सकी। जडेजा ने 15 गेंदों में 2 चाैके व 1 छक्के की मदद से 23 रन बनाए। धोनी 6 गेंदों में 3 रन बनाकर मार्को जेनेसन का शिकार बने। इसके बाद ड्वेन ब्रावो (8) व क्रिस जोर्डन (6) ने टीम का स्कोर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर हैदराबाद के सामने 155 रनों का लक्ष्य रखा। हैदराबाद की ओर से गेंदबाजी में वाशिंगटन सुंदर ने 21 रन देकर 2, जबकि नटराजन ने 30 रन देकर 2 विके लिए। इनके अलावा भुवनेश्वर कुमार, मार्को व एडन मार्कराम ने 1-1 विकेट लिया।