जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकियों ने सरपंच को मारी गोली, हुई मौत
जम्मू कश्मीर में आतंकवादी लगातार अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने में जुटे हुए हैं। इसी कड़ी में आज आतंकवादियों ने बारामुला जिले के पट्टन इलाके के एक सरपंच की गोली मारकर हत्या कर दी। सरपंच की पहचान मंजूर अहमद के रूप में हुई है। मंजूर अहमद बारामुला जिले के पट्टन के गोशबुग इलाके में निर्दलीय सरपंच मंजूर अहमद पर गोलियां चलाई। आतंकियों की गोली से वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे इलाके में घेराबंद कर दी गई है तथा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक की जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों का पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि सरपंच अपने घर जा रहे थे। तभी आतंकियों ने घात लगाकर उन पर हमले को अंजाम दिया। फायरिंग के बाद आतंकवादी मौका ए वारदात से भाग गए हैं।