CM नीतीश कुमार हुए राबड़ी के दाबत-ए-इफ्तार में शामिल, लालू परिवार ने किया गर्मजोशी से स्वागत
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब चार साल बाद इफ्तार में शामिल होने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं. लालू परिवार ने उनका स्वागत किया है. इफ्तार पार्टी में राजद के तमाम बड़े नेता मौजूद हैं. लालू परिवार के सभी सदस्य मौजूद हैं. राबड़ी देवी के ठीक बगल में उनकी बहू राजश्री भी बैठी है.
पैदल ही पहुंचे नीतीश कुमार
पटना में नीतीश कुमार जहां रहते हैं, वहां से चंद कदमों पर लालू-राबड़ी का आवास है जहां आयोजित दावत-ए-इफ्तार में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री पैदल ही पहुंच गये. वहां तेजस्वी यादव, तेजप्रताप सहित पार्टी के कई नेताओं ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, राजश्री यादव समेत कई राजद नेता मौजूद है. इस मौके पर तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
इफ्तार पार्टी में भारी संख्या में रोजेदार भी शामिल हुए. इफ्तार पार्टी में सभी दल के लोग शामिल है. भाजपा के मंत्री शाहनवाज हुसैन, विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा भी इफ्तार में शामिल हुए हैं. लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान भी वहां पहुंचे हैं. तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान के करीब खड़े एक नेता से पूछा कि चिराग पासवान कब पार्टी दे रहे हैं. काफी खुशनुमा माहौल में इफ्तार में का आयोजन किया जा रहा है.
तेज प्रताप की शादी के बाद पहली बार स्वीकारा निमंत्रण
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चार साल बाद लालू-राबड़ी के घर पर पहुंचे हैं. पिछली बार सीएम नीतीश तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल हुए थे. तेजप्रताप की शादी के बाद आज आरजेडी के इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल हुए है. लंबे अर्से बाद भाजपा के दूसरे सबसे बड़े नेता अमित शाह बिहार के दौरे पर आ रहे हैं और उनके आगमन के कुछ घंटे पहले नीतीश कुमार इफ्तार की दावत के बहाने लालू-राबड़ी के आवास पहुंच गये हैं.