GT vs RCB: तेवतिया और मिलर ने गुजरात को दिलाई 8वीं जीत, प्लेऑफ का रास्ता साफ

By Tatkaal Khabar / 30-04-2022 03:51:46 am | 10436 Views | 0 Comments
#

गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने आईपीएल 2022 में शनिवार को 8वीं जीत दर्ज की. टीम ने एक मुकाबले में (GT vs RCB) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराया. यह फाफ डुप्लेसी की अगुआई वाली आरसीबी की 10 मैचों में 5वीं हार है. आरसीबी ने पहले खेलते हुए 6 विकेट पर 170 रन का संघर्षपूर्ण स्कोर खड़ा किया. विराट कोहली (Virat Kohli) ने मौजूदा सीजन का पहला अर्धशतक लगाया. इसके अलावा रजत पाटीदार ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. जवाब में गुजरात की टीम ने लक्ष्य को 19.3 ओवर में 4 विकेट पर हासिल कर लिया. गुजरात की यह 9 मैचों में 8वीं जीत है और सिर्फ एक मैच गंवाया है. टीम टेबल में पहले नंबर पर बनी हुई है. आरसीबी 5वें नंबर पर है.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस को शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने अच्छी शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.3 ओवर में 51 रन जोड़े. साहा 22 गेंद पर 29 रन बनाकर वानिंदु हसारंगा की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके जड़े. इसके बाद गिल बाएं हाथ के स्पिनर शाहबाज अहमद का शिकार बने. उन्होंने 28 गेंद पर 31 रन बनाए. 3 चौका और एक छक्का लगाया.

कप्तान पंड्या हुआ फेल

नंबर-4 पर उतरे कप्तान हार्दिक पंड्या बड़ी पारी नहीं खेल सके. वे 5 गेंद पर 3 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट भी शाहबाज को मिला. इसके बाद साई सुदर्शन 14 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट भी हसारंगा को मिला. टीम ने 95 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद डेविड मिलर और राहुल तेवतिया ने टीम को संभाला. 100 रन 14वें ओवर में पूरे हुए.