Thomas Cup 2022 / थॉमस कप जीतने पर PM नरेन्द्र मोदी ने भारतीय टीम को दी बधाई
Thomas Cup 2022 Winner: भारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने फाइनल इंडोनेशिया की मजबूत टीम को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीत लिया है. इस जीत के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पुरुष बैडमिंटन टीम की तारीफ की है और उन्हें बधाई दी है.
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई पुरुष बैडमिंटन टीम की इस जीत के बाद PM मोदी ने भी उनकी तारीफ की और ट्वीट किया,' भारतीय बैडमिंटन टीम ने इतिहास रच दिया है. भारत के थॉमस कप जीतने पर पूरा देश उत्साहित है. हमारी कुशल टीम को बधाई और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं. यह जीत कई आगामी खिलाड़ियों को प्रेरित करेगी.
वहीं, खेल मंत्रालय ने थॉमस कप विजेता टीम को 1 करोड़ रुपये देने का एलान किया है.
भारतीय टीम ने रचा इतिहासभारत की पुरुष बैडमिंटन टीम ने रविवार को एकतरफा फाइनल में 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया. भारतीय टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. टीम के लिए विश्व चैंपियनशिप के पदक विजेताओं लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत के अलावा सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की आठवें नंबर की जोड़ी ने यादगार जीत दर्ज की.
नॉकआउट चरण में लय हासिल करने के लिए जूझ रहे लक्ष्य ने सबसे महत्वपूर्ण मुकाबले में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करते हुए पहले एकल मैच में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी एंथोनी सिनिसुका गिनटिंग को 8-21 21-17 21-16 से हराकर भारत को 1-0 की बढ़त दिलाई.