आईपीएल में प्लेऑफ की जंग

By Tatkaal Khabar / 19-05-2022 02:19:38 am | 9846 Views | 0 Comments
#

मुंबई । आईपीएल 2022 के लीग चरण के आखिरी 5 मुकाबले बचे हैं। अब तक प्लेऑफ की चारों टीमों को लेकर तस्वीर पूरी तरह साफ नहीं हो सकी है। गुजरात की टीम 13 मुकाबलों में 10 जीतकर 20 अंकों के साथ पहले पायदान पर मौजूद है और ऑफिशियली क्वालिफाई कर चुकी है।

राजस्थान और लखनऊ की टीमें 16-16 अंकों के साथ दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं। इन दोनों को टॉप 2 में फिनिश करने के लिए अपने आखिरी मैच जीतने होंगे। अगर दोनों टीमें अपने लास्ट लीग मैच जीत जाती हैं, तो रन रेट के आधार पर दूसरे नंबर की टीम का फैसला होगा। दिल्ली और बेंगलुरू की टीमें अपने-अपने आखिरी लीग मैच जीतकर 16 अंकों तक पहुंच सकती हैं। रेस में बची अन्य टीमें मुकाबले जीतकर भी केवल 14 पॉइंट्स तक ही आ सकती हैं। कुल मिलाकर मामला यह है कि मुंबई और चेन्नई को छोड़कर बाकी सारी टीमें प्लेऑफ की होड़ में बनी हुई हैं। आइए, आपको पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित समझाने का प्रयास करते हैं।

फिलहाल प्लेऑफ के लिए बाकी बचे तीन स्थानों के लिए सात टीमों के बीच जंग है और अभी भी ग्रुप स्टेज में छह मुकाबले खेले जाने हैं। गुजरात के बाद राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है। राजस्थान की टीम फिलहाल अंक तालिका में दूसरे और लखनऊ की टीम तीसरे स्थान पर है।

यह दोनों टीमें तभी प्लेऑफ की रेस से बाहर हो सकती हैं, अगर इन्हें इनके आखिरी लीग स्टेज के मुकाबले में 80 या इससे ज्यादा रन से हार मिले, जो कि मुश्किल है। वहीं, बाकी टीमें इतने ही अंतर से जीत हासिल करें। आइए जानते हैं प्लेऑफ का पूरा समीकरण और कौन सी टीम को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए क्या करना होगा...

पहले जानें प्वांट्स टेबल का मौजूदा हाल
टीम मैच जीते हारे अंक नेट
रन रेट
गुजरात (Q) 13 10 3 20 0.391
राजस्थान 13 8 5 16 0.304
लखनऊ 13 8 5 16 0.262
दिल्ली 13 7 6 14 0.255
बैंगलोर 13 7 6 14 -0.323
कोलकाता 13 6 7 12 0.160
पंजाब 13 6 7 12 -0.043
हैदराबाद 12 5 7 10 -0.270
चेन्नई 13 4 9 8 -0.206
मुंबई 12 3 9 6 -0.613
राजस्थान और लखनऊ की दावेदारी मजबूत


राजस्थान रॉयल्स
बाकी बचे मैच: राजस्थान बनाम चेन्नई (ब्रेबोर्न स्टेडियम, 20 मई)
लखनऊ सुपर जाएंट्स 
बाकी बचे मैच: लखनऊ बनाम कोलकाता (डीवाई पाटिल स्टेडियम, 18 मई)

लखनऊ के खिलाप 15 मई को राजस्थान की जीत ने उन्हें अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंचा दिया। इससे यह तो लगभग तय हो ही गया है कि राजस्थान की टीम अंतिम चार में जगह बना रही है। उन्हें बस मुंबई के खिलाफ अपने आखिरी मुकाबले में बड़ी हार से बचना है। तब भी वह बाहर अंक के आधार पर नहीं बल्कि नेट रन रेट के आधार पर होंगे।

वहीं, पिछले हफ्ते अंक तालिका में शीर्ष पर मौजूद लखनऊ फिलहाल तीसरे स्थान पर है। उन्हें लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए राजस्थान की तरह उन्हें भी कोलकाता के खिलाफ अपने आखिरी मैच में बड़ी हार से बचना है।

दोनों टीमों का प्लेऑफ से एकसाथ बाहर होना मुश्किल है, लेकिन क्रिकेट को अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। अगर राजस्थान और लखनऊ अपना-अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मुकाबला हार जाती हैं, वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम गुजरात टाइटंस और दिल्ली की टीम मुंबई को बड़े अंतर से हरा देती है, तो फिर नेट रन रेट पर फैसला होगा, क्योंकि राजस्थान, लखनऊ, बैंगलोर और दिल्ली की टीमों के तब 16-16 अंक होंगे और बेहतर नेट रन रेट वाली टीम प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेगी।