फाइट के दौरान 38 साल के जर्मन बॉक्सर मूसा यामक की हार्ट अटैक से मौत, रिंग में कभी नहीं मिली थी मात
जर्मन बॉक्सर मूसा यामक (Musa Yamak) की फाइट के दौरान मौत हो गई। तुर्की में जन्मे यामक को रिंग में किसी बॉक्सर के हाथों हार नहीं मिली थी। वह म्यूनिख में युगांडा के हमजा वांडेरा का सामना कर रहे थे तभी रिंग में गिर पड़े।
म्यूनिख। जर्मन बॉक्सर मूसा यामक (Musa Yamak) की फाइट के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। 38 साल के मूसा यामक को रिंग में कभी किसी खिलाड़ी से मात नहीं मिली थी। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार मूसा यामक शनिवार को म्यूनिख में युगांडा के हमजा वांडेरा का सामना करते हुए रिंग में गिर पड़े।दर्शकों के लिए लड़ाई का सीधा प्रसारण किया गया था। मैच का तीसरा राउंड शुरू होने से ठीक पहले ही मूसा गिर गए। उन्हें दूसरे दौर में वांडेरा से एक बड़ी हिट मिली थी, जिसके बाद वह लड़खड़ा गए। फॉक्स स्पोर्ट्स ने बताया कि स्वास्थ्यकर्मियों ने यामक को बचाने की बहुत कोशिश की। उसे स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।