Cannes: Aditi Rai Hydari ने पहनी सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी, देखिए उनका क्लासी लुक

By Tatkaal Khabar / 22-05-2022 03:38:27 am | 18338 Views | 0 Comments
#

दीपिका पादुकोण की कान्स के रेड कार्पेट पर साड़ी पहनने के लिए जमकर तारीफ हुई. इसी बीच अदिति राव हैदरी (Aditi Rai Hydari) भी सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहनकर कान्स के रेड कार्पेट पर पहुंची. लोग उनके साड़ी पहनने के निर्णय की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी में अदिति राव हैदरी  के किसी महारानी जैसी लग रही हैं. आइए जाते हैं कि अदिति राव हैदरी के रोयल और क्लासी लुक (Aditi Rai Hydari Cannes Look) के बारे में. 

सब्यसाची की साड़ियों ने कान्स में धूम मचाई हुई है. दीपिका पादुकोण के बाद अदिति राव हैदरी  के भी सब्यसाची की डिजाइन की हुई साड़ी पहन रेड कार्पेट पर पहुंचीं. (Photo Credit: Aditi Rai Hydari/Instagram)

ऑफ वाइट कलर की साड़ी में अदिति बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सब्यसाची की डिजाइन की हुई आइवरी ऑगेंज़ा साड़ी पर कशीदाकारी की गई है. वहीं बलाउज़ साड़ी को और ज्यादा खूबसूरत बना रहा है. (Photo Credit: Aditi Rai Hydari/Instagram)

अदिति राव हैदरी ने साड़ी के साथ रेड कलर की लिपस्टिक और माथे पर  बिंदी लगाई थी जो उनके लुक में जान डाल रही थी. (Photo Credit: Aditi Rai Hydari/Instagram)