Quad Summit 2022 / क्वाड की बैठक में बोले PM मोदी, इन मुद्दों पर रखी अपनी बात

By Tatkaal Khabar / 25-05-2022 03:49:26 am | 9440 Views | 0 Comments
#

PM Narendra Modi in Quad Leaders Summit 2022: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को टोक्यो में आयोजित क्वाड देशों की तीसरी बैठक में हिस्सा लिया और इस दौरान उन्होंने कहा कि क्वाड ने इतने कम समय में दुनिया के सामने अपने लिए एक अहम जगह बना ली है. आज क्वाड का दायरा व्यापक हो गया है, इसका रूप प्रभावी है. हमारा आपसी विश्वास और हमारा संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है.
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को दी बधाई
क्वाड लीडर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज को बधाई दी. पीएम मोदी ने कहा, 'सबसे पहले, मैं (ऑस्ट्रेलियाई) पीएम एंथनी अल्बनीज को बधाई देता हूं और चुनाव जीतने के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं. शपथ लेने के 24 घंटे बाद हमारे बीच आपकी उपस्थिति क्वाड दोस्ती की ताकत और इसके प्रति आपकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है.'
व्यापक हो गया है क्वाड का दायरा: पीएम मोदी
टोक्यो में आयोजित क्वाड देशों की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi in Quad Summit) में कहा, 'इतने कम समय में 'क्वाड' समूह ने विश्व स्तर पर एक महत्तवपूर्ण स्थान बना लिया है. आज 'क्वाड' का दायरा व्यापक हो गया है और स्वरूप प्रभावी हो गया है. हमारा आपसी विश्वास, दृढ़ संकल्प लोकतांत्रिक शक्तियों को नई ऊर्जा और उत्साह दे रहा है.'
पीएम मोदी ने बताया क्वाड से क्या हुआ फायदा?
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा, 'क्वाड के स्तर पर हमारे आपसी सहयोग से एक फ्री, ओपन और समावेशी 'इंडो पैसिफिक क्षेत्र' को प्रोत्साहन मिल रहा है. जो हम सभी का साझा उद्देश्य है.' उन्होंने आगे कहा, 'कोविड-19 की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद हमने वैक्सीन वितरण, जलवायु कार्रवाई, आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन, आपदा में प्रतिक्रिया, आर्थिक सहयोग जैसे कई क्षेत्रों में आपसी समन्वय बढ़ाया है. इसने इंडो-पैसिफिक में शांति, समृद्धि और स्थिरता सुनिश्चित हो रही है.'
ऑस्ट्रेलियाई पीएम ने क्वीड में कही ये बात
ऑस्ट्रेलिया के नए प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज (Anthony Albanese) ने क्वाड समित में कहा, 'मेरी सरकार आपके देशों के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है. नई ऑस्ट्रेलियाई सरकार जलवायु परिवर्तन पर कार्रवाई करने और आर्थिक, साइबर, ऊर्जा, स्वास्थ्य और पर्यावरण सुरक्षा के माध्यम से एक अधिक लचीला इंडो-पैसिफिक क्षेत्र के निर्माण को प्राथमिकता देती है.'