चारधाम यात्रा: तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही बस उत्तरकाशी के पास खाई में गिरी, 22 लोगों की मौत

By Tatkaal Khabar / 06-06-2022 03:47:09 am | 8771 Views | 0 Comments
#

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा पर गए मध्य प्रदेश के कुछ तीर्थ यात्रियों के साथ रविवार शाम एक बड़ा हादसा होने की खबर है. जानकारी के मुताबिक, तीर्थयात्रियों को लेकर जा रही एक बस खाई में गिर गई है. जिसमें 22 लोगों के मारे जाने की खबर है. बताया जा रहा है कि इस बस में कुछ 28 तीर्थ यात्री सवार थे. सब  उत्तरकाशी के पास खाई में गिर गई. जानकारी के मुताबिक, ये बस पन्ना जिले के 28 तीर्थयात्रियों को लेकर जा  रही थी, तभी बस असंतुलित होकर उत्तरकाशी के डामटा के पास खाई में गिर गई. इस घटना में 22 लोगों की मौत हो गई. वहीं, छह घायलों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है.

स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हुई हैं. मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी पहुंच चुकी है. बता दें कि ये सभी लोग चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड आए थे और यमुनोत्री के दर्शन के लिए जा रहे थे. हादसे की सूचना मिलने के बाद उत्तराखंड के मुख्‍यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी ने ट्वीट कर कहा कि, ‘ उत्तरकाशी के पुरौला में डामटा के पास एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुर्भाग्यपूर्ण समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों को यह कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं. सूचना के प्राप्त होते ही जिला प्रशासन को तेजी से राहत और बचाव कार्य हेतु निर्देशित किया गया है.‘

बताया जा रहा है कि मध्‍य प्रदेश के पन्‍ना जिले के रहने वाले से सभी तीर्थयात्री ट्रेन से हरिद्वार पहुंचे थे. इसके बाद वह UK-04 1541 नंबर की बस में सवार होकर उत्तरकाशी जा रहे थे. वहीं, यह बस उत्तरकाशी जिले डामटा के पास खाई में गिर गई. अब अब तक 22 शव निकाले जा चुके हैं,