IND vs WI 1st ODI Live: शिखर धवन और शुभमन गिल क्रीज पर, भारत की दमदार शुरुआत

By Tatkaal Khabar / 22-07-2022 02:04:27 am | 10689 Views | 0 Comments
#

IND vs WI 1st ODI Live: भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे मैच की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन स्टेडियम में खेला जा रहा है। वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। बारिश की वजह से टॉस में थोड़ी देर हुई। भारत के लिए इस मैच में संजू सैमसन विकेटकीपिंग करते हुए नजर आएंगे, जबकि पारी की शुरुआत शिखर धवन और शुभमन गिल करेंगे। 

शिखर धवन की अगुवाई में वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत के दूसरी कतार में शामिल क्रिकेटरों की परीक्षा होगी। शीर्ष खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में नए खिलाड़ियों को मौका मिलेगा और वह इस सीरीज में अपनी छाप छोड़ना चाहेंगे। सिर्फ वनडे प्रारूप में खेल रहे धवन अपने करियर में दूसरी बार भारत की अगुवाई करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान रोहित शर्मा को इस सीरीज के लिए आराम दिया गया है। उनके अलावा मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और विराट कोहली को भी आराम दिया गया है।

India vs West Indies Live Score - 30/0

7:15 PM: भारतीय सलामी जोड़ी ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई है। गिल 11 गेंदों में 16 और धवन 11 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे हैं। गिल ने एक छक्का भी जड़ दिया है। 

7:02 PM: भारत के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और कप्तान शिखर धवन पारी की शुरुआत करने के लिए क्रीज पर आ गए हैं। जोसेफ के पहले ओवर में धवन ने लगातार गेंदों पर दो चौके जड़े हैं।

6:55 PM:  वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर कोविड-19 पॉजिटिव आये हैं। काइल मेयर्स ने चोट के बाद वापसी की है। 

6:48 PM:भारत के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। टीम के धाकड़ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा चोट के कारण शुरुआती दो वनडे मैचों से बाहर हो गए हैं। बीसीसीआई ने इस मैच के टॉस के बाद ट्वीट करके ये जानकारी दी है। 

6:39 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, पी कृष्णा, सिराज।

शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमर ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, अकील होसेन, रोमारियो शेफर्ड, अल्जारी जोसेफ, गुडकेश मोती, जेडन सील्स