रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं की संयुक्त थिएटर कमान स्थापित करने का ऐलान किया

By Tatkaal Khabar / 24-07-2022 04:20:43 am | 17208 Views | 0 Comments
#

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक घोषणा करते हुए कहा कि अब देश की तीनों सेनाओं के बीच समन्वय को बढ़ाने के लिए एक संयुक्त थिएटर कमान स्थापित किया जाएगा। बता दें कि वे जम्मू कश्मीर पीपुल्स फोरम की ओर से भारतीय सशस्त्र बलों के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम में पहुंचे थे।

इस दौरान उन्होंने सबोधित करते हुए कहा कि करगिल में आपरेशन विजय में संयुक्त अभियान के मद्देनजर हमने देश में संयुक्त थिएटर कमान स्थापित करने का फैसला किया है।

रक्षा उपकरणों के आयातक की जगह निर्यातक बना भारत

रक्षामंत्री  ने कहा कि भारत रक्षा उपकरणों के मामले में दुनिया के सबसे बड़े आयातक से एक निर्यातक बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

देश की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए करगिल शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को देश नहीं भूल सकता। समाज और लोगों का यह कर्तव्य है कि वे शहीदों और उनके परिवारों को पूरा सम्मान दें।

जून 2021 में, सरकार ने थिएटर की योजनाओं को बेहतर करने और सभी हितधारकों, विशेष रूप से भारतीय वायु सेना को नए संयुक्त ढांचे के तेजी से रोल-आउट के लिए बोर्ड पर लाने के लिए 8 सदस्यीय पैनल का गठन किया।

अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार भारतीय सेना के थिएटराइजेशन माडल, जिसका लंबे समय से इंतजार हो रहा है, इसके जरिए इमरजेंसी के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने में मदद मिल सकती है। थिएटर कमान को स्थापित करने में करीब 5 साल का समय लग सकता है।

युद्ध में काफी कारगर साबित होती है थिएटर कमान
बता दें कि थिएटर कमान का सही इस्तेमाल युद्ध के दौरान तब होता है जब भविष्य की सुरक्षा चुनौतियों से निपटने के लिए तीनों सेना प्रमुखों के बीच तालमेल होता है। इसके जरिए तीनों सेनाओं के संसाधनों और उसके हथियार का इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर एक साथ किया जा सकता है।