Har Ghar Tiranga: लोगों को जागरूक करने को डाक विभाग ने निकाली प्रभात फेरी

By Tatkaal Khabar / 05-08-2022 03:46:51 am | 10167 Views | 0 Comments
#

वाराणसी : आजादी का अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए डाक विभाग ने शुक्रवार को प्रभात फेरी निकाली। विशेश्वरगंज स्थित प्रधान डाकघर से वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने प्रभातफेरी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रभातफेरी का समापन नमोघाठ (खिड़किया घाट) पर हुआ।
           -

इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल ने कहा कि आजादी का महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान में डाक विभाग महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। डाकघरों के माध्यम से शहरों के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण अंचलों में भी तिरंगे की मात्र 25 रूपये जीएसटी सहित बिक्री की जा रही है। पालिएस्टर से बना यह तिरंगा ई पोस्ट ऑफिस पोर्टल के माध्यम से भी ऑनलाइन भुगतान करके घर बैठे ही बिना किसी होम डिलीवरी चार्ज के प्राप्त किया जा सकता है। व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जहाँ डाकिया क्षेत्र में डाक बाँटते समय लोगों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर भी डाक विभाग विशेष अभियान चला रहा है।

यह अभियान देश भक्ति की सामूहिक चेतना को घर.घर पहुँचाने का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों से सवा दो लाख तिरंगें की बिक्री का प्राथमिक लक्ष्य है। जिनमें से 47 हजार झंडे डाकघरों के काउंटर्स पर उपलब्ध करा दिए गए हैं। प्रभात फेरी में प्रवर डाक अधीक्षक राजन राव, डाक अधीक्षक पीसी तिवारी, सहायक निदेशक ब्रजेश शर्मा, सीनियर पोस्टमास्टर सीएस बरुआ, कैंट पोस्टमास्टर गोपाल दुबे सहित 200 से अधिक डाक अधिकारियों और कर्मचारियों ने इसमें भागीदारी की ।