Maharashtra: पर्यटकों के लिए बंद किया गया मुंबई का गेटवे ऑफ इंडिया, जानिए क्यों
मुंबई स्थिति गेटवे ऑफ इंडिया को सुरक्षा कारणों के चलते फिलहाल बंद कर दिया गया है. अभी यहां पर्यटक नहीं घूम पाएंगे. बता दें कि आज से करीब 6 दिन पहले मुंबई से करीब 200 किलोमीटर दूर हरिहरेश्वर बीच पर माय लेडी हान नाम की संदिग्ध बोट मिली थी. इस बोट की जब तलाशी ली गई तो उसमें से तीन AK-47 और कई गोलियां बरामद हुई थी. उस मामले के बाद से ही मुंबई के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक गेटवे ऑफ़ इंडिया पर्यटकों के लिए बंद करने का निर्यण लिया गया है.
राहत की बात ये है कि ये बोट मुंबई से 200 और पुणे से करीब 170 किमी की दूरी पर रायगढ़ के श्रीवर्धन के हरिहरेश्वर घाट पर मिली. बताया जा रहा है कि जिनके पास वहां से चलने वाली बोटों का टिकट हैं उन्ही को अंदर छोड़ा जा रहा है बाक़ी किसी को भी वहां जाने की इजाज़त नहीं दी गई है. इस बोट के संबंध में महाराष्ट्र ATS ने आर्म्स एक्ट के तहत अज्ञात लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया है. इस मामले में ATS सम्बंधित कंपनी से बातचीत कर सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है और ATS ने अब तक किसी भी थ्योरी को रूल आउट नहीं किया है.
रोक लगाने पर क्या कहते हैं पर्यटक
गेटवे ऑफ इंडिया को सुरक्षा कारणों से बंद करने के बाद वहां आने वाले पर्यटकों का कहना है कि 26/11 का हमला इस जगह ने देखा है और ऐसे में एजेंसियों ने इसे बंद किया है तो कुछ सोचा होगा. हालांकि कुछ पर्यटकों का मानना है कि मुंबई से इतनी दूर अगर कोई हादसा होता है तो ऐसे में मुंबई में पाबंदी लगाना ठीक नहीं है.