ज्ञानवापी की तरह मथुरा में भी होगा वीडियोग्राफी सर्वे:प्रयागराज हाईकोर्ट
मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में सोमवार इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ईदगाह में भी वीडियोग्राॅफी सर्वे करवाने के आदेश जारी किए हैं।
हाई कोर्ट ने विवादित स्थल की वीडियोग्राॅफी सर्वे कराने और निगरानी के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करनेकी याचिका का चार माह में निस्तारण करने का आदेश दिया।मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन के न्यायालय में सर्वे की मांग को लेकर चार प्रार्थना पत्र पहले से ही दाखिल हैं। इनमें अब तक सुनवाई शुरू नहीं हो सकी है।सोमवार पूर्वाह्न ज्ञानवापी मस्जिद की तरह अब मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में भी वीडियोग्राॅफी सर्वे होगा, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसके आदेश दिए हैं। सोमवार मुख्य पक्षकार मनीष यादव की याचिका पर न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की बेंच ने यह आदेश दिए हैं। जिला अदालत को चार महीनों के भीतर वीडियोग्राॅफी सर्वपूरी कर रिपोर्ट हाईकोर्ट में दाखिल करना होगा। एक वरिष्ठ अधिवक्ता को कमिश्नर और दो अधिवक्ताओं को सहासहायक कमिश्नर के रूप में नियुक्त किया जाएगा। सर्वे के दौरान वादी और प्रतिवादी के साथ सक्षम अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। श्रीकृष्ण जन्मभूमि और ईदगाह मामले से संबंधित दस वादों पर सुनवाई चल रही है। महेन्द्रप्रताप सिंह, मनीष यादव, दिनेश शर्मा, लखनऊ अधिवक्ता शैलेन्द्र ने सर्वे कराने का प्रार्थना पत्र दिया