"2024 में भाजपा को सत्ता से हटाना मेरी आखिरी लड़ाई- ममता बनर्जी ने दिए राजनीति छोड़ने के संकेत!

By Tatkaal Khabar / 30-08-2022 03:34:13 am | 9218 Views | 0 Comments
#

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के एक बयान ने सत्ता के गलियारों में हलचल मचा दी है. बीते रोज सोमवार को सीएम बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोलते हुए यह कहकर सबको चौंका दिया कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को केंद्र की सत्ता से बेदखल करना उनकी ‘आखिरी लड़ाई’ होगी. ममता बनर्जी के इस बयान के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या 2024 के बाद बनर्जी राजनीति से सन्यास ले लेंगी? यहां आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बनर्जी की अगुवाई में टीएमसी ने रिकॉर्ड जीत दर्ज की थी, जबकि भाजपा 77 सीटें हासिल कर सकी थी.
दरअसल, सोमवार को तृणमूल कांगेस (टीएमसी) की मुखिया और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 67 वर्षीय ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘भाजपा को 2024 के लोकसभा चुनावों में हराना है. केंद्र में भाजपा को सत्ता से बाहर करने के लिए दिल्ली की लड़ाई मेरी आखिरी होगी. मैं भाजपा को सत्ता से बेदखल करने का वादा करती हूं.’ सीएम बनर्जी ने आव्हान करते हुए कहा कि, ‘भाजपा को किसी भी कीमत पर हराना है.’

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि, ‘पश्चिम बंगाल को बचाना हमारी पहली लड़ाई है. मैं वादा करती हूं कि हम 2024 में केंद्र में भाजपा को सत्ता से हटा देंगे. अगर आप हमें डराने की कोशिश करेंगे, तो हम जवाब देंगे.’ इस दौरान सीएम बनर्जी ने 1984 में 400 से अधिक सीट जीतने के बावजूद 1989 में पूर्व पीएम राजीव गांधी के चुनाव हारने का जिक्र करते हुए कहा कि, ‘हर किसी को हार का सामना करना पड़ता है.