नीरज चोपड़ा ने फिर रचा इतिहास, लुसाने डायमंड लीग जीतने वाले बने पहले भारतीय प्लेयर

भारत को ओलंपिक में गोल्डन मेडल दिलाने वाले स्टार जैवलिन प्लेयर नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। दरअसल, नीरज चोपड़ा डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने पहले प्रयास में भाला 89.08 मीटर दूर फेंका। बता दें कि यह उनके कॅरियर का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास है। इस खिताब को हासिल करने के लिए नीरज ने शुरुआत में ही बढ़त बना ली थी।
पहले प्रयास के दम पर ही जीत लिया खिताब
नीरज चोपड़ा ने डायमंड लीग मीट के लुसाने चरण में पहले प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए 89.08 मीटर दूर भाला फेंका। वहीं उन्होंने तीसरे प्रयास में हिस्सा नहीं लिया। उनका चौथा प्रयास फाउल हुआ। पहले प्रयास के दम पर ही उन्होंने लुसाने डायमंड लीग का खिताब अपने नाम कर लिया और इतिहास रच दिया।
जीत के साथ वर्ल्ड चौंपियनशिप के लिए किया क्वालिफाई
इस खिताब को जीतने के साथ ही नीरज चोपड़ा ने सिंतबर में ज्यूरिख में होने वाली डायमंड लीग के फाइनल में भी जगह बना ली है। इसके साथ ही उन्होंने हंगरी के बुडापेस्ट में साल 2023 में होने वाले वर्ल्ड चौम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई कर लिया है।
खिताब जीतने वाले पहले भारतीय प्लेयर
नीरज चोपड़ा डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। चोपड़ा से पहले चक्का फेंक खिलाड़ी विकास गौड़ा डायमंड लीग मीट के शीर्ष तीन में जगह बनाने वाले इकलौते भारतीय रहे हैं। बता दें कि नीरज चोपड़ा चोट की वजह से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 से बाहर हो गए थे।