सपा नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ी, हार्ट अटैक के बाद दिल्ली के अस्पताल में भर्ती

By Tatkaal Khabar / 14-09-2022 04:10:38 am | 9064 Views | 0 Comments
#

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की तबीयत बिगड़ गई है. पूर्व मंत्री आजम खान को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि आजम खान को दिल का दौरा पड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि आजम खान की तबीयत दो दिन पहले खराब हुई थी. आजम खान की एंजियोप्लास्टी सर्जरी के लिए हार्ट में एक स्टेंट डाला है. डॉक्टरों का कहना है कि आजम खान की  हालत स्थिर है. अस्पताल में आजम के साथ उनकी पत्नी तंजीन फातिमा और उनके बड़े बेटे अदीब भी हैं.
मिली जानकारी के अनुसार, आजम खान का चेकअप के बाद पता चला उनको हार्ट अटैक आया था. मेडिकल जांच में आजम के दिल की नस में ब्लॉकेज होने की बात सामने आयी है. आजम को आईसीयू वार्ड में रखा गया है. सीनियर डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी निगरानी कर रही है. सूत्रों ने बताया कि आजम खान का ऑपरेशन कामयाब रहा है. उन्हें एक-दो दिन में अस्पताल से छुट्टी दी जा सकती है. अस्पताल में आजम का पूरा परिवार मौजूद है. 

बता दें कि आजम खान की तबीयत लंबे समय से खराब है. वह कई बार अस्पताल में भी भर्ती हो चुके हैं. इससे पहले भी वह सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती हुए थे. उन्हें देखने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी अस्पताल पहुंचे थे.