यूपी में 11 जिलों में आ सकता है तेज आंधी-तूफान, अलर्ट जारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज फिर तेज आंधी और भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है।
लखनऊ मौसम विभाग कार्यालय ने इस बात की चेतावनी जारी की है।मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को यूपी के लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, बारबंकी, सीतापुर, लखीमपुर खिरी, गौंडा, कासगंज, इटावा, कन्नौज, प्रतापगढ और इसके आसपास के इलाके में तेज आंधी और मुसलाधार बारिश की आशंका है।विभाग ने लोगों को बचकर रहने की सलाह दी है। तेज आंधी के कारण पेड़ और घरों के छप्पर भी उड़ सकते हैं।