दाती महाराज के आश्रम से संदिग्ध चीजें बरामद …

By Tatkaal Khabar / 18-06-2018 03:35:15 am | 19508 Views | 0 Comments
#

अपनी ही शिष्या द्वारा रेप का इल्जाम झेल रहे जाने-माने ज्योतिषाचार्य और धर्मगुरु दाती महाराज पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है. दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने दाती महाराज के राजस्थान में स्थित आश्रम पर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आश्रम के 6 कमरों से कुछ संदिग्ध चीजें बरामद की हैं.राजस्थान के पाली स्थित आश्रम पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम के साथ पीड़िता भी अपने पिता के साथ पहुंची थी. पीड़िता ने आश्रम में उस जगह की पहचान कर ली, जहां दो साल पहले उसके साथ रेप हुआ था. इस बीच दाती महाराज पाली स्थित आश्रम से भी गायब मिले.पुलिस ने आश्रम के अंदर करीब चार घंटे तक सर्च ऑपरेशन किया.  6    पूरे आश्रम का मैप बनाया गया. छापेमारी के दौरान पुलिस ने आश्रम में मौजूद सेवादारों से पूछताछ भी की. पुलिस ने जिन लोगों से पूछताछ की उनमें वो लड़कियां भी थीं, जो कुछ साल पहले पीड़िता के साथ ही इस आश्रम में रहती थीं.सर्च के दौरान पुलिस को आश्रम के अंदर 6 संदिग्ध कमरे में मिले. इन कमरों में से पुलिस ने कुछ सामान भी बरामद किया है. दिल्ली क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर आरआर उपाध्याय ने बताया, ‘हमने पूरे आश्रम की छानबीन की और कुछ चीजें जब्त की हैं. हमने आश्रम मैनेजमेंट से सभी CCTV कैमरों की रिकॉर्डिंग मांगी है.वहीं पीड़िता ने कहा, ‘मैंने पुलिस को सारी बातें बता दी हैं और जांच में पूरा सहयोग दे रही हूं. मुझे बस इंसाफ चाहिए.’ वहीं पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘हमने आश्रम में कई लोगों के बयान दर्ज किए हैं. उन बयानों की तफ्तीश के बाद फैसला किया जाएगा कि दाती महाराज के खिलाफ अगली क्या कार्रवाई की जाए.’