मेजर ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या..

By Tatkaal Khabar / 24-06-2018 03:18:15 am | 20039 Views | 0 Comments
#

दिल्ली छावनी में सेना के एक अफसर की पत्नी का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी गई. उसकी लहूलुहान लाश छावनी क्षेत्र में मिलने से सनसनी फैल गई. सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली छावनी क्षेत्र बेहद संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में हत्या की इस वारदात ने वहां के सुरक्षा इंतजामों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं मृतका की पहचान शैलजा के रूप में हुई है. उनके पति सेना में मेजर के पद पर तैनात हैं. जानकारी मुताबिक शैलजा शनिवार की सुबह 10 बजे आर्मी के बेस अस्पताल में आर्मी की गाड़ी से ही फिजीयोथैरेपी कराने आई थीं इसके बाद करीब 1 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली छावनी मेट्रो स्टेशन के पास वरार स्केयर में सड़क पर शैलजा की लहूलुहान लाश मिली. घटना के करीब 4 घंटे बाद मृतक शैलजा के पति नारायणा थाने में उनकी गुमशुदगी की शिकायत लेकर पहुंचे थे
News Image
 पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर जाकर शव कब्जे में ले लिया. पुलिस के मुताबिक शैलजा का कत्ल गला रेतकर किया गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज कर कातिल की तलाश में जुट गई है दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक मेजर अमित द्विवेदी पहले दीमापुर में तैनात थे. अभी वो दिल्ली में ट्रेनिंग के लिए आये हुए थे. जल्द ही उन्हें यूएन मिशन पर सूडान जाना है. मेजर अमित का ही एक जानकर आर्मी पर्सन, जो मेजर रेंक का ही बताया जा रहा है, अचानक दिल्ली आ गया था.