शैलजा मर्डर केस में पुलिस को मिला एक और सबूत

By Tatkaal Khabar / 28-06-2018 02:18:40 am | 19484 Views | 0 Comments
#

दिल्ली पुलिस की टीम ने आज शैलजा मर्डर केस की कड़ियों को जोड़ते हुए छावनी के बरार स्क्वायर पर सर्च ऑपरेशन के दौरान हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया है. ये वही दूसरा चाकू है, जो आरोपी मेजर निखिल हांडा ने हत्या के वक़्त इस्तेमाल किया था.

इससे पहले पुलिस की टीम ने बुधवार को भी सुबह से शाम तक इस चाकू और अन्य सबूतों की तलाश में मौका-ए-वारदाआज त पर सर्च ऑपरेशन चलाया था. जिसके तहत दिल्ली पुलिस के दो दर्जन से ज्यादा जवानों ने कैंट एरिया के बरार स्क्वायर से 3 किलोमीटर तक के दायरे में खोजबीन की थी.

बुधवार को पुलिस ने शैलजा का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों को भी मौका-ए-वारदात का निरीक्षण करने के लिए बुलाया था. ताकि यह पता लगाने की कोशिश की जाए कि कत्ल से पहले शैलजा को गाड़ी से कहां तक घसीटा गया था. उसके हाथ और कोहनी पर चोट के जो निशान है वो कैसे पड़े.

मेजर अमित द्विवेदी की पत्नी शैलजा द्विवेदी की हत्या मामले में पुलिस कई एंगल से जांच कर रही है.