लखनऊ के चारबाग के 2 होटल में लगी भीषण आग, 4 की मौत कई लोग घायल
राजधानी लखनऊ के दो होटलों में मंगलवार को आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। आग मंगलवार सुबह होटल विराट इंटरनेशनल में लगी और जल्द ही उससे सटे एसएसजे इंटरनेशनल होटल में भी फैल गई।
दमकलकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्हें आग बुझाने में दो घंटे से अधिक का समय लगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) दीपक कुमार ने कहा कि आग बेसमेंट में लगी और जल्द ही इसने उपरी मंजिलों को अपनी चपेट में ले लिया।
घटनास्थल पर पहुंचे वरिष्ठ जिला अधिकारी राहत कार्यो का जायजा ले रहे हैं।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि वह होटल के कमरों में कुछ लोगों के फंसने या शवों की संभावना से इनकार नहीं कर रहे। मृतकों में एक बच्चा और एक महिला है, जो विराट होटल में ठहरे थे।