कप्तान रोहित शर्मा ने 11 साल बाद वर्ल्ड कप जीतने के लिए की है खास प्लानिंग, शेयर किया अपना मास्टर प्लान
भारत को पिछली विश्व कप ट्रॉफी जीते 11 साल हो गए हैं और कप्तान रोहित शर्मा अच्छी तरह जानते हैं कि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया में खिताब अपनी झोली में डालने के लिए काफी चीजें सही तरीके से करनी होंगी। भारतीय टीम ने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) में अंतिम खिताब 2013 में चैम्पिंयस ट्राफी में हासिल किया था।
बीसीसीआई के साथ बात करते हुए रोहित शर्मा ने कहा कि वह भारत के कप्तान के रूप में अपने पहले विश्व कप में शामिल होने के लिए उत्साहित हैं और ये भी कहा कि टीम टूर्नामेंट के लिए तैयार है।
रोहित शर्मा ने कहा, ''सबसे पहले ये बहुत बड़ा सम्मान है। बतौर कप्तान ये मेरा पहला वर्ल्ड कप है। मैं इसको लेकर काफी उत्साहित हूं। हमें साथ ही में यहां आकर कुछ स्पेशल करने का बड़ा मौका देता है। हर बार विश्व कप के लिए जब आप आते हैं, यह एक अच्छा एहसास होता है। लड़के काफी उत्साहित हैं। हमने पर्थ में बहुत अच्छी तैयारी की थी।''
रोहित ने 'बीसीसीआई डॉट टीवी' पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में कहा, ''अगर खिलाड़ी मैच के दौरान खुद को शांतचित्त और संयमित रख सकेंगे तो हमें वही नतीजे मिलेंगे जो हम चाहते हैं। विश्व कप जीते इतने दिन हो गये हैं। ''
उन्होंने कहा, ''हमारा उद्देश्य और सोच प्रक्रिया विश्व कप जीतने की है, लेकिन हम यह भी जानते हैं कि वहां तक पहुंचने के लिए हमें काफी चीजें सही करने की जरूरत होगी। इसलिए हमारे लिए एक समय में एक चीज करना अहम होगा और प्रत्येक टीम पर ध्यान लगाने का होगा जिससे हम भिडेंगे और यह भी कि हम सेमीफाइनल या फाइनल्स के बारे में नहीं सोचें।''
भारत मेलबर्न में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरूआत करेगा। भारतीय कप्तान ने कहा, ''शुरूआत में यह बड़ा मैच है लेकिन हम 'रिलैक्स' रहेंगे और बतौर खिलाड़ी हमें क्या करने की जरूरत है, इस पर ध्यान लगाए रखेंगे। हमारे लिए यही अहम होगा।'