ट्विटर बॉस एलन मस्क ने कंपनी के 50 फीसदी कर्मचारियों को जॉब से निकाला

By Tatkaal Khabar / 05-11-2022 02:19:21 am | 7431 Views | 0 Comments
#

ट्विटर के नए बॉस एलन मस्क ने कंपनी के 50 फीसदी कर्मचारियों को निकालने के फैसले के बाद लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं तो कुछ उनके इस फैसले को सही ठहरा रहे हैं. इसी बीच एलन मस्क ने एक ट्वीट कर अपने फैसले को सही ठहराने की कोशिश की. एलन मस्क ने एक ट्वीट में बताया कि कंपनी को रोजाना 4 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 32 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ रहा है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि कंपनी से निकाले गए सभी कर्मचारियों को तीन महीने की सैलरी दी गई है. जो कानूनी रूप से 50 फीसदी ज्यादा है.

बता दें कि ट्विटर का अधिग्रहण करने के बाद से ही एलन मस्क ट्विटर में लगातार बदलाव करने की बात रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने वैरिफाइड ब्लूटिक यूजर्स से हर महीने पैसे लेने की बात कही और उसके बाद ट्विटर के 50  फीसदी कर्मचारियों को निकालने का फैसला लिया. 

ट्विटर के अधिग्रहण के पहले ही दिन की पराग अग्रवाल की छुट्टी

बता दें कि एलन मस्क ने जिस दिन ट्विटर का अधिग्रहण किया उसी उन्होंने सबसे पहले भारतीय मूल के सीईओ पराग अग्रवाल और उनके टॉप मैनेजमेंट को बाहर का रास्ता दिखा दिया. पराग अग्रवाल के साथ उनके संबंध काफी खराब माने जाते हैं. पराग अग्रवाल और कई शीर्ष अधिकारियों के बाद, मस्क ने कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स को भी कंपनी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. उसके बाद वह खुद ट्विटर के नए सीईओ बन गए.