उत्तराखंड स्थापना दिवस: CM पुष्कर सिंह धामी ने दी प्रदेश के लोगों को शुभकामनाएं, राज्य अपने 23वें साल में किया है प्रवेश, कई आंदोलन है इसके गवाह
उत्तराखण्ड:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में राज्य स्थापना दिवस पर लगाई गई प्रदर्शनी का शुभारंभ किया । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस राज्य भर में एक पर्व के रूप में मनाया जाता है । मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं ओर बधाई दी । आज उत्तराखंड का स्थापना दिवस है. आज उत्तराखंड ने अपनी स्थापना के 22 साल पूरे कर लिए हैं. उत्तराखंड राज्य पाने के लिए आंदोलनकारियों ने लंबा संघर्ष किया था. लाठियां और गोलियां खाई थीं. 42 शहादतों के बाद उत्तराखंड बना था. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पार्टी के प्रदेश कार्यालय पर लगी है प्रदर्शनी राज्य के उन 22 सालों का संघर्ष और राज्य के लिए लड़े गए आंदोलन को दर्शाते हैं… जिसमें किस प्रकार से राज्य के शहीदों ने राज्य के माता बहनों ने राज्य प्राप्ति के लिए संघर्ष किया था राज्य प्राप्ति के बाद किस प्रकार से सरकार ने विकास के लिए काम किया। वही बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र ने भी प्रदेश वासियो को राज्य स्थापना दिवस की बधाई दी