MCD चुनाव जीतने के लिए अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से किए 10 वादे
Delhi MCD Election: 4 दिसंबर को एमसीडी के चुनाव होने वाले हैं। इससे पूर्व दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के लोगों से 10 वादे किये हैं।
केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को दीं ये गारंटी
दिल्ली को सुंदर बनाएंगे। कूड़े के पहाड़ों से निजात दिलाएंगे। केजरीवाल ने कहा की विदेशी विशेषज्ञों की सहायता से कूड़े के पहाड़ों को खत्म करेंगे।
भ्रष्टाचार का खात्मा करेंगे। किसी भी तरह के मकान के मंडल को पास कराने की प्रक्रिया ऑनलाइन कराई जाएगी। घर बनाने को लेकर नियम लाएंगे, ब्लैकमेलिंग पर लगाम लगाएंगे।
पार्किंग की समस्या हल करेंगे। अच्छी योजना बनाएंगे।
आवारा जानवरों से छुटकारा दिलायेंगे।
गलियों को ठीक किया जाएगा, नगर निगम की सड़कों को बेहतर करेंगे।
नगर निगम के स्कूल और अस्पताल को और भी अच्छा करेंगे।
पार्कों की अच्छी व्यवस्था करेंगे।
संविदाकर्मियों की नौकरी परमानेंट होगी। उन्हें 7वें वेतन आयोग के अनुसार वेतन दिया जाएगा।
व्यापारियों के लिये लाइसेंस की प्रक्रिया सुगम बनाएंगे। अलग अलग तरीके की फीस खत्म करेंगे। इंस्पेक्टर राज को खत्म करेंगे और सील हुई दुकाने खोलेंगे।
स्ट्रीट वेंडर्स के व्यापार के लिए वेंडिंग जोन बनाएंगे। स्ट्रीट वेंडर्स से जबरन वसूली करने वालों पर कारवाई की जाएगी।
दिल्ली में 7 दिसंबर को एमसीडी चुनाव के नतीजे
राजधानी दिल्ली में MCD के चुनाव(Delhi MCD Election) के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। इसके नतीजे 7 दिसंबर को आएंगे। चुनाव के लिए 50 हज़ार से भी ज़्यादा ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा। कुल 250 वार्डों पर चुनाव होंगे।