भारतीय क्रिकेट को MS की कमी हमेशा खलेगी लेकिन क्रिकेट के बाद टेनिस में भी MS Dhoni का जादू बरकरार, झारखंड चैंपियनशिप का जीता खिताब
क्रिकेट का मैदान हो या टेनिस का कोर्ट एमएस धोनी का जादू हर जगह चलता है. ऐसा ही नजारा रांची के जेएससीए स्टेडियम में कंट्री क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में देखने को मिला. जहां महेंद्र सिंह धोनी और सुमित कुमार बजाज की जोड़ी ने कन्हैया और रोहित की जोड़ी को 9-3 से हराकर पुरुष डबल्स का खिताब अपने नाम किया. माही और सुमित की जोड़ी ने इस मैच में विरोधी टीम को ज्यादा मौके नहीं दिये और शुरुआत से ही दबाव बनाये रखा. गुरुवार को ही टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों 10 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा. महेंद्र सिंह धोनी टीवी पर पूरा मैच देखने के बाद टेनिस कोर्ट पर उतरे, जिससे मुकाबला थोड़ी देर से शुरू हुआ. जिसके बाद पहले ही सेट के बाद रिजल्ट घोषित कर दिया गया और धोनी–सुमित की जोड़ी ने खिताब जीत लिया.