G 20 समिट आज से, कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन और द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को बाली पहुंचे। बता दें कि दो दिन का जी-20 शिखर सम्मेलन आज से शुरू हो रहा है। जी-20 शिखर सम्मेलन में भारत, अमरीका, चीन सहित कई अन्य देशों के राष्ट्रध्यक्ष शामिल हो रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी करीब 20 कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। आज मंगलवार को उनकी 10 नेताओं के साथ मुलाकात होगी। जी-20 सम्मेलन के इतर पीएम मोदी इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे।
विश्व के 10 बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे पीएम मोदी
विदेश सचिव विनय क्वात्रा के अनुसार, जी 20 शिखर सम्मेलन तीन सत्रों में होगा और पीएम मोदी इन तीनों सत्रों में दूसरे वैश्विक नेताओं के साथ हिस्सा लेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने वाले 10 देशों के प्रमुखों से द्विपक्षीय मुलाकात भी करेंगे। इसमें कई अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। पीएम मोदी करीब 45 घंटे तक बाली में रुकेंगे। आज उन्होंने अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से मुलाकात की है। दोनों नेताओं बड़े उत्साह के साथ एक-दूसरे से मिले।
इंडोनेशिया में भारतीय समुदाय को करेंगे संबोधित
इसके साथ ही पीएम मोदी इंडोनेशिया में भारतीय प्रवासियों को भी संबोधित करेंगे। इंडोनेशिया रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि वे आज मंगलवार को एक स्वागत समारोह में बाली में भारतीय समुदाय को संबोधित करने के लिए काफी उत्सुक हैं। बताया जा रहा है कि अपने संबोधन में पीएम मोदी वैश्विक मुद्दों, वैश्विक विकास, खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य विषयों पर भारत का नजरिया उनके सामने रखेंगे।
ऐसा होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम शेड्यूल
पीएम मोदी आज सुबह कार्य सत्र 1 में शामिल होंगे। यह खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा पर आधारित होगा। इसके बाद सुबह 10 बजे नेताओं के लंच करेंगे। फिर सुबह 11:30 बजे स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे पर बातचीत की जाएगी। फिर दोपहर 2:30 बजे वो प्राइम प्लाजा, होटल सनुर पहुंचेंगे जहां एक सामुदायिक कार्यक्रम है। इसके बाद पीएम मोदी शाम 4:30 बजे वेलकम डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल होंगे।
yugvarta news
yugvarta news