Gujarat Assembly Election 2022: पीएम मोदी बोले- किसानों के लिए किया इतना काम, पैसों की बोरियां भर लेने जाते हैं चार चूड़ियों वाली गाड़ी

By Tatkaal Khabar / 24-11-2022 02:28:59 am | 7803 Views | 0 Comments
#

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में विधानसभा चुनावों के चलते राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं। यहां पिछले दो दिनों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ताबड़तोड़ चुनावी सभाएं कर भाजपा के पक्ष में वोट मांग रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार शाम पीएम बावला पहुंचे।

यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बावला, साणंद आदि आसपास के इलाकों में किसानों के लिए भाजपा की सरकार ने कई विकासकारी योजना शुरू की। जिसका असर यह रहा कि इन जिलों के किसानों को पैसे गिनने की मशीन तक लानी पड़ी। आगे लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के लोग रिक्शे में बोरियां भरकर चार चूड़ियों वाली गाड़ी लेने पहुंच गए।

आज कीं चार सभाएं
पीएम मोदी ने आज गुजरात में चार सभाएं की। प्रधानमंत्री ने पहले पालनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां से वह मोडासा पहुंचे। फिर आगे वह देहगाम और फिर बावला में चुनावी सभा की। इस दौरान पालनपुर पहुंचे पीएम ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि आज जब मैं पालनपुर आता हूं तो मेरा ध्यान 5P पर जाता है। पीएम ने कहा कि 5P का मतलब पर्यटन, पर्यावरण, पानी, पशुधन और पोषण से है जो कि विकसित गुजरात और पालनपुर में दिखाई देते हैं। उन्होंने कहा कि आप इस जगह को ध्यान से देखेंगे तो पता लगेगा कि मेरे दिल में मेरे बनासकांठा और मेरे गुजरात के लिए और पूरे भारत के लिए कितना सीधा रोडमैप है।

गुजरात ग्रीन हाइड्रोजन हब बनने जा रहा 
पीएम ने रैली में कहा कि भारत पूरी दुनिया में पर्यावरण में अपना नाम रोशन कर रहा है। हम इस बात को बदलने की दिशा में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहे हैं कि भारत दुनिया का माहौल खराब करेगा। उन्होंने कहा कि राधनपुर के पास जब सोलर पार्क बना तो सभी हैरान रह गए, लेकिन अब हर कोई इसे देखने आता है। यह हमारा गुजरात ग्रीन हाइड्रोजन हब बनने जा रहा है।