Gujarat Assembly Election 2022: आज शाम थम जाएगा पहले चरण का चुनाव प्रचार

By Tatkaal Khabar / 29-11-2022 04:17:01 am | 6657 Views | 0 Comments
#

Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर को होना है। ऐसे में पिछले कुछ दिनों से सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक रखी थी। आज पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। बता दें कि पहले चरण में 89 सीटों के लिए मतदान होगा। पहले चरण में चुनावी मैदान में 788 प्रत्याशी मैदान में हैं। वहीं दूसरे चरण में 5 दिसंबर को 93 सीटों पर मतदान होगा। दूसरे चरण में 833 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे। गुजरात में पहली बार त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। बीजेपी, कांग्रेस के अलावा इस बार अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी भी चुनावी मैदान में है।

अमित शाह की चार रैलियां, आप के 6 रोड शो
प्रचार के आखिरी दिन सभी राजनैतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंकते नजर आएंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज गुजरात में चार रैलियां करेंगे। पहली बार गुजरात के विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी (AAP) भी आज प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। आप उम्मीदवारों के लिए आज पंजाब के मुख्यमंत्री प्रचार करते दिखेंगे। भगवंत मान 6 रोड शो करेंगे। कांग्रेस के भी कई दिग्गज चुनाव प्रचार करेंगे।
89 सीटों पर 788 प्रत्याशी मैदान में
मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि पहले चरण में एक दिसंबर को 89 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 788 प्रत्याशी मैदान में रह गये हैं। राज्य में कच्छ की (06), सुरेंद्रनगर की (05), मोरबी (03), राजकोट (08), जामनगर (05), देवभूमि द्वारका (02), पोरबंदर (02), जूनागढ़ (05), गिर सोमनाथ (04), अमरेली (05), भावनगर (07), बोटाद (02) , नर्मदा (02) , भरूच (05), सूरत (16) , तापी (02), डांग (01), नवसारी (04) और वलसाड की (05) सीटों कुल 89 सीटों पर वोटिंग होगी।


2 करोड़ 39 लाख 75 हजार 670 मतदाता डालेंगे वोट
बता दें कि 19 जिलों में पहले चरण में 2,39,76,670 मतदाता हैं, जिनमें 1,24,33,362 पुरुष, 1,15,42,811 महिलाएं और 497 ट्रांसजेंडर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। पहले चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत मंगलवार शाम पांच बजे यह बंद हो जायेगा।