राज्यपाल वोहरा के हाथ में कश्मीर की कमान...

By Tatkaal Khabar / 20-06-2018 12:45:32 pm | 8311 Views | 0 Comments
#

  पिछले दस साल में जम्मू-कश्मीर का शासन चौथी बार राज्यपाल एनएन वोहरा के हाथ में आ गया है. जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और बीजेपी की गठबंधन सरकार गिरने के बाद राज्य में राज्यपाल शासन लागू हो गया है. राज्य में अब तक आठवीं बार राज्यपाल शासन लगा है.राज्यपाल वोहरा ने अपना काम शुरू कर दिया है. उन्होंने बुधवार को श्रीनगर में राज्य के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों और सुरक्षा बल अधि‍कारियोें के साथ बैठक की.वोहरा पिछले दस साल से लगातार जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल हैं. वह कांग्रेस सरकार के समय नियुक्त एकमात्र ऐसे राज्यपाल हैं
Image result for
 जिन्हें बीजेपी सरकार ने नहीं हटाया है.वोहरा को जून 2008 में राज्यपाल नियुक्त किया गया था और उन्हें 2013 में फिर से राज्यपाल का कार्यभार सौंपा गया था. मंगलवार को बीजेपी ने राज्यपाल एनएन वोहरा को समर्थन वापसी का पत्र देते हुए राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी.बुधवार सुबह ही राष्ट्रपति ने जम्मू-कश्मीर में राज्यपाल शासन लगाने को मंजूरी दे दी. इस तरह 81 साल के वोहरा के हाथ में चौथी बार राज्य का शासन आ गया है.