IPL 2023: हो गया ऐलान! 23 दिसंबर को होगा Mini Auction
आइपीएल 2023 (IPL 2023) की तैयारी शुरू हो चुकी है। आइपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन की तारीख का ऐलान हो गया है। यह ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा। इस दौरान सभी टीमों को अतिरिक्त 5 करोड़ रुपए खर्च करने की आजादी मिलेगी। गौरतलब है कि इस बार टीमों के पर्स में 5 करोड़ रुपए अधिक जोड़ने की इजाजत मिली है। अब टीम का पर्स 90 से बढ़कर 95 करोड़ रूपए का हो चुका है। इससे पहले आइपीएल ने सभी टीमों को 15 नवंबर तक रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची सौंपने के लिए कहा गया था।
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पिछले साल कर दिया था पूरा पर्स खाली
पिछली सीजन की नीलामी के बाद पंजाब किंग्स के पास सबसे ज्यादा 3.45 करोड़ रुपए बचे थे। पंजाब के अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के पास 2.95 करोड़, आरसीबी के पास 1.15 करोड़, राजस्थान रॅायल्स के पास 95 लाख, कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 45 लाख, गुजरात टाइटंस के पास 15 लाख और मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के पास 10-10 लाथ रुपए बाकी है। गौरतलब है कि लखनऊ सुपर जाएंट्स ने पिछले साल पूरा पर्स खाली कर दिया था। यह मिनी ऑक्शन सिर्फ 1 ही दिन चलेगा और निलानी की सभी प्रक्रिया भी 1 ही दिन पूरी हो जाएगी।
तीन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
बता दें कि आइपीएल 2023 में खेलने के लिए इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, गेंदबाज सैम कुरेन और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज कैमरन ग्रीन ने भी इच्छा जताई है। नीलामी के दौरान तीनों खिलाड़ियों पर सभी फ्रेंचाइजी का ध्यान रहेगा। तीन टीमों - पंजाब, दिल्ली और लखनऊ, ने साल 2022 की नीलामी में केवल सात विदेशी खिलाड़ियों को खरीदा था। इस बार यह सभी फ्रेंचाइजी उस आठवें और अंतिम स्थान को भरने की तलाश में होंगे।