बांग्लादेश के साथ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में भारत की शर्मनाक हार
भारतीय टीम को बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले वनडे में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है. 9 विकेट हासिल करने के बाद टीम आखिरी विकेट नहीं ले पाई और मेहदी हसन मिराज ने लाजवाब पारी खेल मैच का पासा पलट हार को जीत में बदल दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के अर्धशतक के दम पर 41.2 ओवर में बड़ी मुश्किल से 186 रन का स्कोर खड़ा किया. मिराज ने 38 रन की पारी खेल 46वें ओवर में बांग्लादेश को जीत दिलाई.
भारत से मिले 187 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम की बल्लेबाज अच्छी नहीं रही लेकिन आखिरी विकेट की साझेदारी ने पूरे मैच का हाल बदल दिया. छोटे से लक्ष्य को घर पर हासिल करने उतरी टीम को पहली गेंद पर दीपक चाहर ने झटका दिया. नजमुल हुसैन शू्न्य पर वापस लौटे. इनामुल हक को वाशिंग्टन सुंदर ने वापस भेजा तो कप्तान लिटन दास को उन्होंने विकेट के पीछे केएल राहुल के शानदार कैच के दम पर वापसी का रास्ता दिखाया. 3 विकेट गिरने के बाद टीम दबाव में आ गई.
मिराज ने मैच का रुख मोड़ा
136 रन के स्कोर पर 9वां विकेट गंवाने के बाद बांग्लादेश की टीम ने जब लगभग उम्मीदें छोड़ दी थी तब मेहदी हसन मिराज ने ऐसी पारी खेली कि मुकाबला रोचक हो गया. इस बल्लेबाज ने मुस्तफिजुर रहमान के साथ मिलकर मैच का रुख मोड़ दिया. एक छोर पर उन्होंने शॉट्स लगाते हुए मैच को पहले करीब पहुंचाया और फिर मैच को बांग्लादेश की झोली में डाल दिया. 39 गेंद पर मिराज ने 4 चौके और 2 छ्क्के के दम पर 38 रन की पारी खेल टीम को यादगार जीत दिलाई.4