Mainpuri By Election: वोट डालने के बाद प्रशासन पर नाराज़ हुए अखिलेश यादव, बोले - लोगों को वोट डालने में दिक्कत
UP के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला। वोट डालने के बाद अखिलेश ने डिंपल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश यह है कि समाजवादी पार्टी का वोट ही न पड़ने दिया जाए।
उत्तर प्रदेश की मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर व खतौली सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी सीट पर समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर है। इसके अलावा यूपी में रामपुर सदर और खतौली, ओडिशा में पदमपुर, राजस्थान में सरदारशहर, बिहार में कुढ़नी और छत्तीसगढ़ में भानुप्रतापपुर विधानसभा सीटें पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है।
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई में वोट डाला। वोट डालने के बाद अखिलेश ने डिंपल के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पुलिस की कोशिश यह है कि समाजवादी पार्टी का वोट ही न पड़ने दिया जाए। रामपुर में भी यही हाल है उस दिन से हम लोग वोट मांग करके आए हैं, वहां भी कोशिश हो रही है कि सपा का वोट पड़ने न दिया जाए।
अखिलेश ने कहा कि रामपुर में कहीं भी लोगों को निकलने नहीं दिया जा रहा, पुलिस लोगों को चेक कर रही है। जिनके पास आईडी है, उनको भी वापस किया जा रहा है। सपा के वोट वाले मोहल्ले और गांव में बाहर से आए सुरक्षाबलों को लगाया गया है। अखिलेश ने कहा कि मैनपुरी नेता जी की भूमि है. समाजवादी पार्टी को कोई नहीं रोक सकता। बड़ी तादाद में लोग समाजवादी पार्टी को वोट कर रहे हैं। मैनपुरी में नेताजी के प्रति जो सम्मान है, इसलिए एक-एक वोट सपा को चल रहा है इसलिए बीजेपी घबराई हुई है।
चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार नौ बजे तक मैनपुरी में 7.08, खतौली में 6.90 और रामपुर में 3.97 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इससे पहले सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामगोपाल व रामपुर के पूर्व विधायक आजम खान ने चुनाव में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया है।