PM मोदी ने नमो ऐप के जरिए कहा 70 साल में देश का विकास हुआ लेकिन किसानों का रुका रहा...

By Tatkaal Khabar / 20-06-2018 01:03:31 am | 13286 Views | 0 Comments
#

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को नमो ऐप के जरिए किसानों से बात की. इस दौरान उन्होंने कृषि क्षेत्र की बेहतरी के लिये सरकार द्वारा की गई पहलों के बारे में भी बताया. प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं, वो हमें भोजन देते हैं. देश की अर्थव्यवस्था को बदलने का पूरा श्रेय सिर्फ किसानों को ही जाता है. PM मोदी ने कहा कि देश के विकास के लिए किसानों ने खून-पसीना एक कर दिया.उन्होंने कहा कि इस दौरान किसानों का विकास सिकुड़ता चला गया. समय के साथ किसानों का विकास होना चाहिए था, लेकिन हम ये नहीं कर सके. अब पिछले चार साल में हमने किसानों के लिए कई दिशाओं में काम किया है, जिसका किसानों को फायदा भी मिला है. 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना हमारा लक्ष्य है, इसके लिए हमने अपनी नीतियों में भी बदलाव किया.प्रधानमंत्री ने कहा कि जब हम आय दोगुनी करने की बात करते हैं
Image result for PM        70
तो लोग हमारा मज़ाक उड़ाते हैं. किसान आज रिस्क लेने को तैयार है, परिणाम देने को भी तैयार है और उसने अभी तक ऐसा ही किया है. चार बिंदुओं पर ध्यान दे किसानों की आय दोगुनी की जा सकती है.प्रधानमंत्री ने बताया कि इस बार हमने MSP को बढ़ाया है, जिससे किसानों को फायदा होगा. इस बार कई ऐसे बिंदुओं को लाया गया है, जो किसानों को सीधा लाभ पहुंचाएंगे. पीएम मोदी ने कहा कि हमने पिछली सरकार के बजट से दोगुना बजट किसानों के लिए जारी किया. आज देश में अनाज, फल, सब्जियां और दूध का रिकॉर्ड उत्पादन हो रहा है. PM ने इस दौरान सॉयल हेल्थ कार्ड, नीम कोटिंग के जरिए किस तरह किसानों को फायदो हो सकता है