मां हीराबेन को मुखाग्नि देने के कुछ ही देर बाद काम पर लौटे PM : पश्चिम बंगाल को दी सौगात

By Tatkaal Khabar / 30-12-2022 11:51:52 am | 11139 Views | 0 Comments
#

मां हीराबेन को मुखाग्नि देने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) काम पर लौट गए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को वंदे भारत ट्रेन सहित 7600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं आपसे अनुरोध करूंगी कि आप इस कार्यक्रम को छोटा रखें, क्योंकि आप अभी अपनी मां के अंतिम संस्कार से आए हैं." मां हीराबेन को मुखाग्नि देने के कुछ ही देर बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) काम पर लौट गए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल को वंदे भारत ट्रेन सहित 7600 करोड़ रुपये की योजनाओं की सौगात दी. हालांकि, प्रधानमंत्री इसके लिए खुद कोलकाता आने वाले थे, लेकिन मां के अचानक निधन के कारण प्रधानमंत्री को अहमदाबाद जाना पड़ा. मगर इसके बावजूद प्रधानमंत्री इस दुख की घड़ी में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस कार्यक्रम में शामिल होकर अपने कर्तव्यों को पूरा किया.  इस अवसर पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने कहा, "प्रधानमंत्री जी, आज आपके लिए बहुत दुखद दिन है. मैं भगवान से प्रार्थना करूंगी कि आपको यह दुख सहन करने की क्षमता दे.