ठंड बढ़ने के बाद अब अलाव बना लोगों का सहारा, उत्तर भारत में कड़ाके की ठण्ड

By Tatkaal Khabar / 03-01-2023 03:19:37 am | 9048 Views | 0 Comments
#

Weather Update: उत्तर भारत के ज्यादातर भाग में इनदिनों भयंकर ठंड पड़ रही है. इसके साथ ही कोहरे का प्रकोप भी बना हुआ है. इसी बीच भारतीय मौसम विभाग ने मौसम पूर्वानुमान जारी कर कहा है कि फिलहाल ठंड का प्रकोप जारी रहने की संभावना है. इसके साथ ही कई राज्‍यों में घने कोहरे का छाया रहेगा. इसके साथ ही कुछ इलाकों में शीतलहर चलेगी. मौसम विज्ञानियों का कहना है कि गंगा से लगते मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चलने की वजह से फिलहाल यहां कड़ाके की सर्दी से छुटकारा मिलने की संभावना नहीं है.

विभाग उत्तर प्रदेश, बिहार, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, मध्‍य प्रदेश, असम, त्रिपुरा और झारखंड को लेकर पूर्वानुमान जताया गया है. वहीं अंडमान निकोबार द्वीप समूह, अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की भी संभावना जताई है.

मौसम विभाग की ओर से जारी ताजा अपडेट के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश और बिहार में अगले 5 दिनों तक घना से काफी घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. विभाग ने उत्‍तराखंड में अगले 48 घंटों तक कोहरे का प्रकोप रहने का पूर्वानुमान जारी किया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, पूर्वी राजस्‍थान, मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़, झारखंड, पश्चिम बंगाल, असम और त्रिपुरा में भी अगले 2 से 3 दिनों तक कोहरे साया रहेगा.
Weather update                        Weather Update Cold Wave  Increased In
वहीं ओडिशा में भी अगले 24 घंटों तक इसका असर देखाने को मिलेगा. मौसम विभाग का कहना है कि घने कोहरे के कारण उत्‍तरी और पूर्वी भारत में जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है. जिसके चलते परिवहन व्‍यवस्‍था पर इसका व्‍यापक असर पड़ा है. वहीं कोहरे के चलते दर्जनों की संख्‍या में ट्रेनें देरी से चल रही हैं या ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है.