राज्यपाल को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित सामूहिक योगाभ्यास का आमंत्रण दिया
आयुष राज्यमंत्री ने राज्यपाल को योग के लिये परिधान भी भेंट किया
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक से आज राजभवन में प्रदेश के आयुष राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी ने भेंट कर 21 जून, 2018 को चतुर्थ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तर प्रदेश आयुष विभाग द्वारा आयोजित होने वाले सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का औपचारिक आमंत्रण दिया तथा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के लिये बनाया गया विशेष परिधान भी भेंट किया तथा सामान्य योग अभ्यासक्रम से संबंधित साहित्य भी उपलब्ध कराया। इस अवसर पर प्रमुख सचिव राज्यपाल हेमन्त राव, प्रमुख सचिव सूचना अवनीश अवस्थी, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत सहगल, सचिव आयुष विभाग श्री मुकेश कुमार मेश्राम भी उपस्थित थे। राज्यपाल ने भेंट के दौरान योगाभ्यास कार्यक्रम में उपस्थित होने की सहमति भी प्रदान की।
राज्यमंत्री धर्मसिंह सैनी ने बताया कि 21 जून को प्रातः 6 बजे से योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन राजभवन प्रांगण में किया गया है। आयुष विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित योगाभ्यास में उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक, केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री द्वय केशव प्रसाद मौर्य एवं डाॅ0 दिनेश शर्मा, सहित मंत्रिमण्डल के सदस्यगण, महापौर, सांसदगण, विधायकगण, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस एवं सेना के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में विभिन्न संस्थाओं के योगसाधक भी सम्मिलित होंगे।